Pages

Friday 15 November 2013

परिचय

पुज्य पिताश्री
स्व. विनोद कुमार



जन्म : 
१५ अप्रैल १९५० बिहार के मुंगेर जिला में।

मृत्यु : 

१८ जुलाई, २००८ 

शिक्षा-दीक्षा 

आर.डी. एंड डी. जे. कॉलेज, मुंगेर से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल कर, टी. एन. बी. कॉलेज, भागलपुर से  समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की  कानून में विशेष दिलचस्पी की वजह ने एल. एल. बी. करने को प्ररित हुए और एल.एल.बी. की डिग्री भी उच्चतर अंकों से पास किया 

संप्रति

भुतपूर्व स्टेशन प्रबंधक, मालदा डिविजन, पूर्व रेलवे।

अभिरूचि

कविता तथा  लघुकथा लेखन में विशेष रुचि, लेकिन साथ ही साथ उच्च स्तर के समीक्षक  

प्रकाशित कृतियाँ :
विभिन्न पत्र– पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में १९६७ से सैकड़ों कविता, लेख एवं लघुकथा प्रकाशित। ‘छोटी–छोटी चट्टानें’ लोकप्रिय लघुकथा संग्रह संकलित, 
संपादित एवम प्रकाशित । इसके साथ ही 'दानवीर भामाशाह', 'कर्मा बाई' जैसे चरित्र को उजागर करने वाले पुस्तक के लेखक, जिनके बारे में ज्यादा लिखा नहीं गया तथा जिनपर सामग्री ढूढना भी दुष्कर है । बच्चों की फोल्डर पत्रिका 'बाल–ध्रुवतारा’ के साथ 'कर्मा-संदेश' जैसे कई अन्य फोल्डर पत्रिकाओं का संपादन। 

इंटरनेट पर वेब दुनिया डॉट कॉम (www.WebDunia.com) तथा हिन्दी नेस्ट डॉट कॉम
(www.HindiNest.com) तथा अनुभूति-हिन्दी डॉट ऑर्ग (www.anubhuti-hindi.org)पर कविता तथा लघुकथा प्रकाशित। 

No comments:

Post a Comment